Sukanya Samriddhi Yojana: मात्र 250 रुपए जमा कर पाए लाखों रुपए, जाने लाभ प्रक्रिया एवं योग्यता

Sukanya Samriddhi Yojana भारतीय डाक विभाग के अंतर्गत संचालित किया जाता हैं जोकि भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में किया जाता है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य देश के उन परिवारों जो आर्थिक रूप से कमजोर है उनके बच्चियों का खाता खोला जाना है।

ऐसे परिवार जो अपनी बच्चियों के भविष्य के बारे में सोच कर परेशान हो रहे है तथा ये सोचते है कि इनके भविष्य में अच्छी शिक्षा व विवाह के लिए एक साथ रुपयों की व्यवस्था कैसे होगी तो इन्हीं सभी बातों को ध्यान में रखते हुए Sukanya Samriddhi Yojana की शुरुआत की गयी है। इस योजना से मध्यम वर्गीय परिवार एवं गरीब परिवारों को काफी लाभ मिलेगा।

जैसा कि हमने आपको बताया है कि यह योजना भारतीय डाक विभाग के अंतर्गत संचालित किया जाएगा जिसमें अभिभावक को अपने बच्चियों का एक बचत खाता खुलवाना होगा तथा अपनी आय में से हर महीने इस खाते में अपने अनुसार कुछ रुपयों का निवेश करना होगा और जैसे ही आपके खाते की परिपक्वता पूरी होगी आपको भारतीय डाक द्वारा ब्याज के साथ एक अच्छी रकम प्रदान की जाएगी।

Sukanya Samriddhi Yojana क्या है?

सुकन्या समृद्धि योजना बच्चियों के लिए शुरू किया गया एक योजना है जिसके अंतर्गत बच्चियों का एक बचत खाता खोलना है एवं इस खाते में हर महीने कम से कम 250 रुपए और अधिकतम 1.50 लाख रुपए तक निवेश कर सकते है, और जैसे ही आपके द्वारा निवेश की हुई राशि परिपक्व होगा आपको सरकार द्वारा आपकी जमा की हुई राशि में 7.6 फीसदी का इनरेस्ट जोड़ कर आपको राशि प्रदान की जाएगी।

यह योजना में बच्चियों के लिए एक सुनहरा मौका लाया है जिसमें लाखों बच्चियों का खाता खुलवा कर परिवारों ने लाभ प्राप्त किए है। Sukanya Samriddhi Yojana का लाभ लेने के लिए अभिभावक की उम्र कम से कम 10 साल होना चाहिए, इस योजना में 15 साल तक के लिए निवेश किया जाता है और यह योजना 21 साल के बाद परिपक्व हो जाता है।

यह भी पढ़ें:- सरकार द्वारा अपना पक्का मकान पाए

सुकन्या समृद्धि योजना का उद्देश्य:-

Sukanya Samriddhi Yojana उन गरीब परिवारों एवं मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए है जो अपनी बच्चियों का भविष्य में शिक्षा और विवाह को लेकर चिंता करते है, यही सब चिंताओं को देखते हुए सरकार ने इस योजना को लागू किया है। सुकन्या समृद्धि योजना में कम से कम 250 रुपए निवेश का प्रावधान रखा गया है जिसमें आपको मैच्योरिटी के बाद 75 लाख रुपए तक का लाभ मिल सकता हैं।

योजना का मुख्य उद्देश्य यही है कि शिक्षा के क्षेत्र में लड़कियों का बढ़ावा देना और विवाह योग्य होने पर पैसों की जरूरत को पूरा करना, हम आपको येभी बताते चले कि योजना का लाभ उठाने के लिए आपको बस एक बचत खाता खुलवाना होगा और प्रतिमाह अपने आय के अनुसार कुछ राशि इस खाते में जमा करना होगा। इस योजना के माध्यम से बच्चियों को आगे बढ़ने का प्रोत्साहन मिलेगा।

सुकन्या समृद्धि योजना के लिए आयु सीमा:-

सुकन्या समृद्धि योजना के लिए आयु सीमायोजना अंतर्गत खाता खोलने की जो आयु सीमा निर्धारित की गई है वो 10 वर्ष से कम है, केवल 10 साल से नीचे की लड़कियों का खाता खुलवाकर आप इस योजना का लाभ ले सकते हैं। इस योजना में अभिभावक को 15 वर्ष तक निवेश करना होगा जोकि 21 वर्ष तक बाद मैच्योरिटी राशि आवेदक को मिलेगा।

हम आपको ये भी बताते चले कि Sukanya Samriddhi Yojana में बच्चियों के उनके माता पिता ही खाते को खुलवा सकते है यदि बच्ची अनाथ हो तो उनके कानूनी तौर से बने माता पिता खाता खुलवा सकते है।

Sukanya Samriddhi Yojana के मुख्य बाते:-

  • इस योजना में अभिभावक मात्र 250 रुपए का निवेश कर भविष्य बचत कर सकता है।
  • योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी का वार्षिक आय 2.5 लाख रुपए या इससे अधिक नहीं होना चाहिए।
  • ध्यान रखें कि खाता खुलवाने के पश्चात अभिभावक व लड़की के दस्तावेज पूरे होने चहिए।
  • योजना अंतर्गत लाभार्थी का उम्र 10 वर्ष या उससे कम होना चाहिए।
  • सुकन्या समृद्धि योजना में 15 वर्ष तक निवेश किया जाना होगा।
  • 21 वर्ष के बाद निवेश राशि परिपक्व होगा अथवा लाभार्थी को प्रदान किया जाएगा।

Also Read:- महिलाओं को मिलेंगे प्रतिमाह 1000 रुपए

सुकन्या समृद्धि योजना दस्तावेज:-

  • आधार कार्ड
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • पहचान प्रमाण पत्र माता या पिता का
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र

योजना अंतर्गत ब्याज दर:-

बता दे कि जो भी अभिभावक सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश कर लाभ लेना चाहते है उनको सरकार द्वारा निवेश पर 8.2% के ब्याज दर से राशि प्रदान की जाएगी, सरकार के अनुसार योजना में ब्याज दरों को समयानुसार बदलाव किया जाता है ताकि निवेशकों को एक अच्छी खासी रकम मिल सके।

ये रहे पिछले कुछ वर्षों के ब्याज दरों के लिस्ट-

सालमहीनेब्याज दर
2017April to June8.4%
2017July to Dec8.3%
2018Jan to Sep8.1%
2018Oct to Dec8.5%
2019Jan to June8.5%
2019July to Dec8.4%
2020Jan to March8.4%
2020Apr to Dec7.6%
2021Jan to Dec7.6%
2022Jan to Mar7.6%
2023Apr to Dec8.0%
2024Jan to Sep8.2%

सुकन्या समृद्धि योजना का लाभ कैसे ले एवं बचत खाता कैसे खुलवाएं:-

  • सबसे पहले आपको अपनी नजदीकी डाक विभाग जामा होगा।
  • वहा आपको किसी कर्मचारी के सहायता से योजना का फॉर्म लेना होगा।
  • फॉर्म को ध्यानपूर्वक पढ़ें और सही तरीके से भरना होगा।
  • उसके बाद आपको जरूरी दस्तावेज को फार्म के साथ लगाना होगा।
  • फिर वहा मौजूद सुकन्या समृद्धि योजना काउंटर पर फॉर्म को जमा करे।
  • कुछ देर के बाद कर्मचारी द्वारा फॉर्म वेरीफाई होने के बाद आपको पहली किस्त की राशि जमा करना होगा।
  • इस तरह आप योजना में निवेश कर लाभ ले सकते है।

पूछे जाने वाले कुछ प्रश्न उत्तर:-

प्रश्न:-Sukanya Samriddhi Yojana क्या है?

उत्तर:-लड़कियों के लिए शुरू किया गया योजना है जिसमें कम दर ब्याज पर अच्छा रिटर्न मिलता है।

प्रश्न:-Sukanya Samriddhi Yojana में ब्याज कितना मिलता है?

उत्तर:-अभी के समय में 8.2% प्रतिवर्ष

प्रश्न:-Sukanya Samriddhi Yojana में कितना निवेश कर सकते है?

उत्तर:-कम से कम 250 रुपए और ज्यादा से ज्यादा 1.5 लाख रुपए

प्रश्न:-Sukanya Samriddhi Yojana में कितने उम्र में लाभ ले सकते है?

उत्तर:-10 साल और इससे कम उम्र में।

आशा करते है कि आपको ये जानकारी अच्छा लगा होगा। ऐसी और योजना संबंधी जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट को फॉलो करे एवं कमेंट में अपनी राय दे।

Latest Updatehttps://sarkariknowledge.com/

Leave a Comment