SBI Clerk Vacancy 2024 | State Bank of India ने निकाला 13735 पदों की भर्ती जाने आवेदन प्रक्रिया, पात्रता एवं वेतन

SBI Clerk Vacancy 2024, SBI यानी भारतीय स्टेट बैंक ने 13735 पदों पर क्लर्क की वकेंसी जारी की है, जिसमें आवेदन प्रक्रिया शुरू गई है। SBI Clerk Vacancy 2024 आवेदन SBI बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर कर सकते है। यह भर्ती कई अलग अलग राज्यों में भिन्न भिन्न जातियों द्वारा पदों को निर्धारित किया गया है। आज हम आपको अपने आर्टिकल के माध्यम से SBI Clerk Vacancy 2024 के बारे में सारी जानकारी प्रदान करने वाले है तो कृपया करके आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

State Bank of India द्वारा जूनियर क्लर्क पद पर भर्तीया निकली गयी है, जिसमें कुल पदों की संख्या 13735 हजार है। SBI Junior Clerk में आवेदन के लिए आवेदक की उम्र 20 साल से 28 साल तक निर्धारित की गयी है।यह वेकेंसी उन सभी लोगों के लिए खुशखबरी लेकर आई है जो ग्रेजुएशन करके बेरोजगार थे, ये भर्ती हजारों लोगों को नौकरियों प्रदान करेगी।

SBI Clerk Vacancy 2024 Notification:-

भारतीय स्टेट बैंक यानि (SBI) ने SBI Clerk Vacancy नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसमें बताया गया है कि जूनियर क्लर्क के पदों के लिए भर्ती निकाली है। नोटिफिकेशन में भी बताया गया है के पदों की संख्या 13735 होगी जोकि स्टेट वाइज होगा। नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन होगी जिसमें जनरल, ओ बी सी, EWS कैटेगरी के लिए 750 रुपए का शुल्क निर्धारित किया गया है एवं SC, ST और PH के लिए कोई शुल्क नहीं होगा।

यह भी पढ़ें:-

फ्रि में Pan Card बनाये

महिलाओं को मिलेंगे 1000 रुपए प्रतिमाह

SBI क्लर्क वेकेंसी 2024 के कुछ मुख्य तारीख:-

विषयविवरण
Post NameSBI Clerk Vacancy 2024
Application Begin17/12/2024
Last Date for Apply Online07/01/2025
Last Date for Pay Exam Fee07/01/2025
SBI Clerk Exam Date Phase IFebruary 2025
Phase II Mains Exam DateMarch / April 2025
Application Fee (General/OBC/EWS)750/-
Application Fee (SC/ST/PH)0/-
Payment ModeDebit Card, Credit Card, Net Banking Only
Minimum Age20 Years
Maximum Age28 Years
Total Post13735
EligibilityPassed / Appearing Bachelor Degree in Any Stream

SBI Clerk Vacancy 2024 के लिए पात्रता:-

  • आवेदक की उम्र 20 साल से लेकर 28 साल तक होना चाहिए।
  • SBI Junior Clerk आवेदन के लिए स्नातक की डिग्री होना आवश्यक है।
  • आवेदक अगर जेनरल, OBC, EWS कैटेगरी में आते है तो उन्हें 750 रुपए का शुल्क भी देना होगा।
  • आवेदन कर्ता शुल्क को ऑनलाइन मोढ UPI, बैंक कार्ड और नेट बैंकिंग के माध्यम से कर सकते है।

SBI Clerk Vacancy 2024 आवेदन फीस कितनी होगी:-

भारतीय स्टेट बैंक द्वारा जारी किया गए नोटिफिकेशन के मुताबिक General, OBC, EWS कैटेगरी के 750 रुपए का शुल्क निर्धारित किया है और SC, एवं PH के लिए आवेदन शुल्क शून्य 0 होगी।

SBI Junior Clerk Salary:-

SBI Clerk Vacancy 2024 चयनित आवेदकों को 32564 रुपयों का वेतन प्रदान किया जाएगा, जिसमें से बेसिक वेतन 19900 रुपए होगी, महंगाई भत्ता 9253 रुपए, घर किराया 2091 रुपए, यातायात भत्ता 600 रूपये, विशेष भत्ता 3263 रुपए और विशेष वेतन 500 रुपए होगी।

SBI Clerk State Wise Vacancy:-

State NameLocal LanguageGENEWSOBCSCSTTotal Post
Uttar PradeshHindi/Urdu780189510397181894
BiharHindi513111299177111111
Madhya PradeshHindi5291311971972631317
DelhiHindi14134925125343
RajasthanHindi18044897557445
ChhattisgarhHindi196482857154483
HaryanaHindi/Punjabi1373082570306
Himachal PradeshHindi711734426170
Chandigarh UTHindi/Punjabi16385032
UttarakhandHindi1793141569316
JharkhandHindi/Santhali272678181175676
Jammu & Kashmir UTUrdu/Hindi6314381115141
KarnatakaKannada215138350
GujaratGujarati442107289751601073
Ladakh UTUrdu/Ladakhi/Bhoti (Bodhi)16382332
PunjabPunjabi/Hindi229561191650569
Tamil NaduTamil1473390633336
PuducherryTamil301004
TelanganaTelugu/Urdu13934925423342
Andhra PradeshTelugu/Urdu215138350
West BengalBengali/Nepali504125275288621254
A&N IslandsHindi/English407180570
SikkimNepali/English2551321156
OdishaOdia14736435779362
MaharashtraMarathi5161153131151041163
GoaKonkani13230220
Arunachal PradeshEnglish316002966
AssamAssamese/Bengali/Bodo13931832137311
ManipurManipuri/English245711855
MeghalayaEnglish/Garo/Khasi368403785
MizoramMizo164201840
NagalandEnglish327003170
TripuraBengali/Kokborok2761112065
KeralaMalayalam22342115424426
LakshadweepMalayalam200002

SBI Clerk Vacancy 2024 आवेदन प्रक्रिया:-

  • इसके बाद आपको New Registration पर क्लिक करना होगा।
  • New Registration पर आने के बाद आपको कुछ इस तरह का इंटरफेस दिखेगा।
  • अब आपको दिए गए फॉर्म में ध्यान पूर्वक भरे और मोबाइल एवं ईमेल डाल कर ओटीपी के द्वारा सत्यापित करे।
  • इसके बाद आपको फोटो और साइन अपलोड करना है।
  • फिर आपसे कुछ निजी जानकारी पूछी जाएगी जोकि आपको ध्यान पूर्वक भरना होगा।
  • उसके बाद Preview करके मांगे गए दस्तावेजों को अपलोड करे।
  • लास्ट में आपको पेमेंट करके स्लिप डाउनलोड करना होगा।

Leave a Comment